कवर्धा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

कवर्धा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री शर्मा की दूरदर्शी सोच और जनकल्याणकारी नीति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक विकास की रफ्तार ने नया आयाम हासिल किया है। कवर्धा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सड़कों का निर्माण, नाली-निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन व अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े इन कार्यों से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मंशानुरूप स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं। इससे न सिर्फ जनता को भरोसा मिल रहा है, बल्कि विकास कार्यों की पारदर्शिता व तत्परता भी सामने आ रही है। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि सरकार का फोकस सिर्फ घोषणाओं पर नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने पर है। कवर्धा विधानसभा में हो रहे इन विकास कार्यों से यह स्पष्ट है कि क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल और सशक्त है। गांव-गांव तक पहुंच रही योजनाओं और परियोजनाओं से जनजीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा अब विकास की मिसाल बनता जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, गंगाबाई लोकचंद साहू, सावित्री विजय पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष  सुषमा गनपत बघेल, उपाध्यक्ष गणेश तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास, अशोक पटेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हेमंत साहू, जनपद सदस्य  मीनाक्षी ध्रुवे, मिथला मिथलेश बंजारे, रूपेश चंद्रवंशी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम बोल्दा में 19 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम लखनपुर में 15 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य, ग्राम खैरवार में 5 लाख 20 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम नेवारी में 41 लाख 65 हजार रूपए की लागत से गौरवपथ निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम सारंगपुर में 41 लाख 65 हजार रूपए की लागत से गौरवपथ निर्माण कार्य, ग्राम बांधाटोला में 5 लाख 20 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जुनवानी में 1 लाख 63 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जैतपुरी में 9 लाख रूपए की लागत से नाली निर्माण कार्य, 02 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्कूल रिपेयरिंग कार्य, 1 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बोर खनन कार्य, ग्राम नवघटा में 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवऩ निर्माण कार्य, ग्राम कुटकीपारा में 2 लाख 60 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, 4 लाख रूपए की लागत से रंगमंच, 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से चौक सौन्दर्यीकरण और 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्यो का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।

ये भी पढ़े : अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने के तहत निगम ने शहर से हटाए 45 छोटे विज्ञापन बोर्ड

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य जनआकांक्षाओं के अनुरूप हैं और इससे नागरिकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जिस तरह से गांव-गांव तक मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय सरकार की योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है, वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि साय सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रह जाए। ग्राम स्तर पर अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए जो कार्य स्वीकृत हुए हैं, उनका भूमिपूजन कर अब उन्हें शीघ्रता से पूर्ण भी किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं सुलभ होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे। जनसुनवाई और फीडबैक के माध्यम से जनता की बातों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में कबीरधाम जिला राज्य के सबसे अग्रणी जिलों में शामिल होगा ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments