प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों को आज दिलाएंगे शपथ

प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों को आज दिलाएंगे शपथ

नई दिल्ली :  प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों को शुक्रवार को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति ने कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया, गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदुरकर को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया।

जजों के कोई पद रिक्त नहीं रहेंगे

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। इन जजों के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या प्रधान न्यायाधीश सहित 34 हो जाएगी। जजों के कोई पद रिक्त नहीं रहेंगे।सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के नौ जून को सेवानिवृत्त होने पर जज के एक पद फिर खाली हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी

प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कोलेजियम ने 26 मई को आयोजित बैठक में जस्टिस अंजारिया, जस्टिस बिश्नोई और जस्टिस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

शीर्ष कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों के तीन पद रिक्त

पूर्व प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस हृषिकेश राय की सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों के तीन पद रिक्त हैं।

ये भी पढ़े : PM मोदी पर CM ममता का विवादित बयान:कहा- पीएम ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments