सरगुजा : प्रत्येक वर्ष माह जून के 22 -28 तारीख के दरमियान मानसून आने की कयास लगाई जाती थी लेकिन अब की साल 2025 के माह मई में मानसून ने वक्त से पहले दस्तक दे दी है जिससे धान फसल कटाई मिसाई खपरैल घरों की मरम्मत गोबर खाद खेतों तक ले जाने खरपतवार की उन्मूलन जलाई इत्यादि कार्य मुकम्मल नहीं हो सका है। कृषक वर्ग इन कामों को करने तैयारियों में जुटी हुई थी लेकिन लगातार हो रहे बारिश ने एकबारगी मौसम का रूख बदल दिया है। गरज चमक के साथ होने वाले बारिश ने मानसून आने का इशारा कर दिया है। मौसम विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है।मानसून ने वक्त से पहले ही सब तरफ अपनी आमद दर्ज करा दिया है।इस वर्ष नौतपा की सफ़र 25 मई से शुरू हो कर 8 जून पर जाकर खत्म होगी । पानी बरसने के कारण इस वर्ष नौतपा का पता नहीं चला।लगातार हो रहे बारिश के कारण लोगों के काम प्रभावित हो रहें हैं आगामी दिनों में यदि मौसम साफ होता है तो लोग खरीफ़ कृषि कार्य में लगने से पहले घर मरम्मत जैसी कुछ खास जरूरी काम निपटा सकेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी

Comments