सुकमा : आज जिले के अति नक्शल प्रभावित क्षेत्र तुमलपाड में ए-बी/74 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल द्वारा हिमांशु पांडे कमाण्डेंट 74 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन एवम् दिशा निर्देशन में एल. प्रेमनाथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तथा शिव बहोर पटेल, सहायक कमाण्डेंट व रोशन लाल, सहायक कमाण्डेंट की उपस्थिती में आस-पास के गामवासियों हेतु चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनीं के कमांडेंट हिमांशु पांडे के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवम् दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएँ एवम् जागरूकता प्रदान करना था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सीआरपीएफ की चिकित्सा इकाई की एक संयुक्त टीम ने इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरण किया।प्रमुख सुविधाएँ :- सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, शुगर की जाँच एवम् निःशुल्क दवाइयों का वितरण। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्गप्रमवासियों को स्वच्छता, पोषण एवम् रोग-निरोधक उपायों पर जागरूक किया । इस शिविर में कैम्प के आस-पास के गाँव तुमलपाड, जोनागुडा, अलीगुडा, सुरप्नगुडा एवम् चिन्नाबोडकेल के सैकडों ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया तथा ग्रामवासियों के बीच जल-पान का भी वितरण किया गया।स्थानीय नागरिकों ने कमांडेंट हिमांशु पांडेय के इस सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की।
ये भी पढ़े : OnePlus 13s की कीमत लीक के जरिए सामने आई,जानें क्या है कीमत ?
गाँव के वरिष्ठजनों ने इस प्रकार के आयोजनों को जनसेवा का आदर्श उदाहरण बताया। यह चिकित्सा शिविर केवल नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में सफल रहा, बल्कि सीआरपीएफ और आम जनता के बीच सद्भाव और विश्वास को भी सुदृढ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अन्त में एल. प्रेमनाथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने एवम् चिकित्सा जाँच शिविर में भाग लेने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।
Comments