राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांकरा गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसे में सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।मासूम बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए और गहरे पानी में उतरने से उनकी जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
खेलते-खेलते तालाब तक पहुंचे भाई-बहन
मिली जानकारी के अनुसार, सांकरा गांव निवासी सुरेश साहू की आठ वर्षीय बेटी पूनम साहू और पांच वर्षीय बेटा पुल्कित साहू बुधवार दोपहर घर से बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे गांव के पास स्थित तालाब तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दोनों बिना किसी को बताए तालाब के अंदर उतर गए और गहरे पानी में डूब गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
पुलिस ने बच्चों का शव तालाब से बाहर निकलवाया
हादसे के समय माता-पिता घर पर नहीं थे। सुरेश साहू पेशे से वाहन चालक हैं जबकि उनकी पत्नी घरेलू महिला होने के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी हाथ बंटाती हैं। बच्चों के डूबने की जानकारी गांववालों को काफी देर बाद मिली। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव तालाब से बाहर निकलवाए।
हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया
सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, पूनम और पुल्कित ही माता-पिता की इकलौती संतान थे। ऐसे में इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में हर आंख नम है और परिवार को ढांढस बंधाने वालों की भीड़ जुट गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments