गड़बड़ी उजागर : शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में 54 लाख की हेराफेरी,कांग्रेस नेता और पार्षद पति मास्टरमाइंड

गड़बड़ी उजागर : शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में 54 लाख की हेराफेरी,कांग्रेस नेता और पार्षद पति मास्टरमाइंड

बिलासपुर : पांच शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 54.28 लाख रुपए के चावल, शक्कर और नमक की अफरातफरी करने का मामला सामने आया है। गड़बड़ी उजागर होने पर खाद्य विभाग ने NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय, पार्षद पति जुगल किशोर गोयल सहित 16 लोगों को नोटिस जारी किया है। ये सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाली समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक या फिर विक्रेता के पदों पर हैं। खाद्यान्न नहीं लौटाने पर खाद्य नियंत्रक ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

दरअसल, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राशन दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इसमें कांग्रेस नेताओं व उनके रिश्तेदारों ने उचित मूल्य की दुकानों में राशन की गड़बड़ी की है। जांच में खाद्यान्न कम मिलने के बाद इन दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। अब उनके खिलाफ रिकवरी की भी तैयारी चल रही है। कांग्रेस सरकार में अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे अभय नारायण राय के बेटे अमितेश राय द्वारा वार्ड 42 में खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा था। 23 सितंबर 2024 को जांच में इस दुकान में 295.49 क्विंटल चावल, 2.60 क्विंटल शक्कर, 3.35 क्विंटल नमक कम मिला। दुकान को निलंबित कर दूसरे दुकान में अटैच करने पर हस्तांतरण के दौरान 285.48 क्विंटल चावल कम मिला। सत्यापन में भी उतना ही चावल कम मिला। इसकी कीमत 11 लाख 98 हजार 20 रुपए है। 7 मई को दुकान के विक्रेता व अध्यक्ष अमितेश के साथ ही सचिव रामकुमार कश्यप को नोटिस दिया गया। वहीं एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई। जिसके बाद 23 मई को फिर से नोटिस भेजा गया है।

ये भी पढ़े : मोबाइल और लूट की घटना में लापरवाही,एएसआई निलंबित 

इसी तरह वार्ड 38 टिकरापारा में संचालित जय मातादी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में 9 मार्च 2022 में जांच में खाद्यान्न की कमी पाई गई। जिस पर दुकान को निलंबित किया गया। वहीं भौतिक सत्यापन करने पर 191.40 क्विंटल चावल और 0.62 क्विंटल शक्कर कम मिला। इसकी कीमत 8 लाख 5 हजार 939 रुपए है। 7 मई को दुकान की संचालन समिति के अध्यक्ष शरद केशरी, प्रबंधक जुगल किशोर गोयल और विक्रेता मुकुल चौहान को नोटिस दिया गया। उन्हें गबन किए गए खाद्यान्न की पूर्ति करने कहा गया। नेहरू नगर में संचालित मां अन्नपूर्णा शासकीय उचित मूल्य दुकान के अध्यक्ष गीतांजली यादव, सचिव कमल रजक व विक्रेता रविंद्र यादव को नोटिस दिया गया। जांच में इस दुकान में 182.32 क्विंटल चावल, 1.18 क्विंटल नमक कम मिला। इसकी कीमत 7 लाख 66 हजार 288 रुपए है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments