डुमरतराई क्षेत्र स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की नगदी चोरी मामलें में आरोप‍ित गिरफ्तार

डुमरतराई क्षेत्र स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की नगदी चोरी मामलें में आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर :  डुमरतराई क्षेत्र स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की नगदी चोरी करने वाला आरोप‍ित विजय कश्यप उर्फ गुड्डा को आज पुल‍िस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी संजय आहूजा, औषधि वाटिका स्थित संजय एजेंसी नामक दुकान के संचालक हैं।

27 मई की रात दुकान बंद करने के बाद जब वे अपने घर पहुंचे तो उन्हें कार की चाबी और दुकान की चाबी गायब मिली। संदेह होने पर वे दुकान पहुंचे और नए ताले लगाकर लौट आए। अगले दिन जब उन्होंने दुकान खोली तो पाया कि, केबिन की दराजें टूटी हुई थीं और 27 लाख रुपये नकद गायब थे। माना थाना में अज्ञात आरोप‍ित के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

घटना के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा माना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ की। फुटेज में संदिग्ध रूप से घूमते एक युवक की पहचान विजय कश्यप के रूप में हुई, जो कुछ महीने पहले तक संजय आहूजा की एजेंसी में चालक था।

जानकारी मिली कि, विजय कश्यप अपने गांव मलदा कला (जिला सक्ती) में छिपा है और कहीं भागने की फिराक में है। रायपुर पुलिस ने जांजगीर-चांपा और सक्ती पुलिस से समन्वय कर गांव में छापा मारकर विजय कश्यप को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोप‍ित के कब्जे से चोरी की पूरी 27 लाख रुपये की रकम और एक दोपहिया वाहन जब्त कर लिया है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 27.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बड़ी कामयाबी पर आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, राज्य सूचना आयुक्त चयन की प्रक्रिया पर रोक










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments