ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर एक वेब सीरीज का जिक्र चलता है, जिसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथे सीजन का सभी को इंतजार है। यह सीरीज दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की है, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में भी बढ़ोतरी हुई है। सीरीज का नाम मिर्जापुर है और वेब सीरीज देखने के शौकीनों ने इसके तीनों सीजन को देखा होगा। इसमें अली फजल का किरदार भी काफी मजबूत देखने को मिला है। इन दिनों सीजन 4 (Mirzapur Season 4) के चर्चा चल रही है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास देखने को मिलेगा और सीरीज कब रिलीज होगी।
कालीन भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी को एक बार फिर से देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। सीजन 3 के अंत से ही अंदाजा लग गया था कि मिर्जापुर में एक बार फिर उनके किरदार की दमदार वापसी होगी। सवाल खड़ा होता है कि मिर्जापुर 4 की स्टोरी का प्लॉट क्या होगा। कहानी में कुछ ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो आपको इससे जोड़े रखने का काम करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सत्ता में होगी कालीन भैया की वापसी
मिर्जापुर सीजन 3 में कालीन भैया ने शरद शुक्ला को हरा दिया था। इसके बाद अब अगले पार्ट में पंकज त्रिपाठी की सत्ता में दमदार वापसी को दिखाया जाएगा। मिर्जापुर की गद्दी और विरोधी को हराने के बाद उनके पास अपना सिंहासन दोबारा से पाने का खुला रास्ता है।
कालीन भैया की वापसी से सत्ता तंत्र में हलचल भी तेज हो सकती है। इस दौरान भयंगर लड़ाई होने की उम्मीद भी कर सकते हैं। संभावना है कि वह एक बार फिर अंडरवर्ल्ड पर हावी होने के लक्ष्य को पूरा करने में लगे नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी मिर्जापुर 4 सीरीज?
इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर 4 का इंतजार प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। सीरीज की रिलीज डेट की बात करें, तो पिकंविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सीरीज को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। यह सीरीज हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
ये भी पढ़े : प्रगति नगर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेंट
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments