मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पीडीएस सह गोदाम भवन का किया लोकार्पण

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पीडीएस सह गोदाम भवन का किया लोकार्पण

सूरजपुर, 30 मई 2025 : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बीरपुर में नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली ¼PDS½ सह गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता अंतिम छोर के व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। यह नया गोदाम भवन क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को सशक्त बनाएगा और राशन वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व सुचारु बनाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

कार्यक्रम के दौरान बीरपुर गांव की होनहार छात्रा कुमारी निलिमा सिंह को प्रतिष्ठित नीट (छम्म्ज्) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री राजवाड़े ने निलिमा को प्रशस्ति पत्र और अध्ययन हेतु टैबलेट भेंट करते हुए कहा, “निलिमा जैसी बेटियाँ हमारे समाज की वास्तविक धरोहर हैं। उनकी मेहनत और सफलता आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने निलिमा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में ठाकुर राम राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष मनमत बझाड़, जनपद सदस्य लीलावती सिंह, मंडल अध्यक्ष  हरीश राजवाड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवधन बिंझिंया, सरपंच सुनीता सिंह, रामचरण पटेल, जनपद सदस्य संजू सिंह टेकाम, चंद्रभान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : CG CRIME:रकम डबल करने का झांसा देकर 1.80 करोड़ की ठगी,पीड़ितों में शासकीय कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी शामिल










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments