MI vs GT: रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ खेली दमदार पारी,जमाया अनोखा तिहरा शतक

MI vs GT: रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ खेली दमदार पारी,जमाया अनोखा तिहरा शतक

नई दिल्ली :  रोहित शर्मा एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ दमदार फॉर्म में हैं और इस मैच में उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया है। इसी के साथ रोहित ने एक तिहरा शतक भी पूर कर लिया है और वो काम भी कर दिया है जो अभी तक आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली ही कर पाए हैं। आईपीएल-2025 में अभी तक रोहित का बल्ला ज्यादा चला नहीं था, लेकिन बड़े मैच में उनके बल्ले ने अपना रंग दिखा दिया।

रोहित ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शुरू से ही तेजी से रन बनाए। दूसरे और तीसरे ओवर में उन्हें दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए बड़े मैच में बड़ी पारी खेलनी की जिम्मेदारी भी निभाई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

रोहित का तिहरा शतक

रोहित ने इस मैच में अर्धशतक जमाया है,लेकिन वह एक अनोखा तिहरा शतक भी पूरा करने में सफल रहे हैं। रोहित ने नौवां ओवर फेंकने आए राशिद खान की चौथी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का मारा। इसी के साथ रोहित ने आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरा कर लिए हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

इस छक्के के साथ ही रोहित ने आईपीएल में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। रोहित आईपीएल में इतने रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले नाम विराट कोहली का जिन्होंने अभी तक 266 मैचों में 8618 रन बनाए हैं। रोहित के इस मैच से पहले 271 मैचों में 6992 रन थे। अब वह 7000 से पार चले गए हैं।

बेयरस्टो के साथ जमाया रंग

रोहित को इस मैच में नया सलामी जोड़ीदार मिला। रियान रिकेलटन की जगह जॉनी बेयरस्टो टीम में आए और रोहित ने पहली बार उनके साथ ओपनिंग करते हुए गुजरात के गेंदबाजों की कमर तोड़नी शुरू कर दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो साई किशोर का शिकार बना। उन्होंने 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़े : लिवर और किडनी में जमा गंदगी को बाहर निकालेंगे ये ड्रिंक्स

रोहित अपने शतक की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे थे, लेकिन पूरा नहीं कर पाए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच कराया। रोहित ने 50 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 81 रन बनाए।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments