दृश्यम 3 फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा,सामने आया बड़ा अपडेट

दृश्यम 3 फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा,सामने आया बड़ा अपडेट

 बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हिट फिल्मों की लिस्ट में दृश्यम का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसके दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं और अब तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सिनेमा लवर्स ने फिल्म में अजय देवगन के किरदार विजय सलगांवकर को काफी पसंद किया। क्राइम-थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी बज बना हुआ था। आखिरकार अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि अभिनेता के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

बॉलीवुड में सिंघम जैसी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए अजय देवगन जाने जाते हैं। दमदार एक्टिंग और एक्शन के बदौलत वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म रेड 2 की सफलता एंजॉय कर रहे हैं। इसके बाद अब वह फैंस के लिए जल्द ही बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाले हैं। दरअसल, अजय देवगन की दृश्य फिल्म के का नाम उन पॉपुलर मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके सीक्वल का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

दृश्यम 3 में फिर नजर आएंगे अजय देवगन 

अजय देवगन आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। इसमें उनकी मच अवेटेड क्राइम-थ्रिलर दृश्यम 3 का नाम भी शामिल है। तरण आदर्श ने एक्स पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

 

दृश्यम 3 के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक ने निभाई है। फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर एक्टर एक बार फिर विजय सलगांवर के किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पर काम चल रहा है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।

कब रिलीज होगी दृश्यम 3 फिल्म?

अजय देवगन और अभिषेक की जोड़ी दृश्यम 3 को दर्शकों के लिए लेकर आ रही है। खास बात है कि फिल्म की रिलीज डेट का अपडेट भी आ गया है, जिससे यह और ज्यादा साफ हो गया है कि मूवी पर मेकर्स काम शुरू कर चुके हैं। इस मूवी को अगले साल यानी 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 4 जून को मंत्रिपरिषद की बैठक,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

अजय देवगन और अभिषेक की जोड़ी दृश्यम 3 को दर्शकों के लिए लेकर आ रही है। खास बात है कि फिल्म की रिलीज डेट का अपडेट भी आ गया है, जिससे यह और ज्यादा साफ हो गया है कि मूवी पर मेकर्स काम शुरू कर चुके हैं। इस मूवी को अगले साल यानी 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

सोशल मीडिया यूजर्स और अजय देवगन के फैंस की खुशी का ठिकाना इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद नहीं है। लोगों ने तो मूवी की कहानी का अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments