जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी के बयान पर दिया जवाब,बोले- मैं और शबाना सड़क पर सो रहे हैं

जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी के बयान पर दिया जवाब,बोले- मैं और शबाना सड़क पर सो रहे हैं

पहलगाम हमले के बाद लेखक जावेद अख्तर ने सरकार से पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करने की बाद कही थी। उनकी इस बात पर पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने उन्हें बहुत भला-बुरा कहा था। एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर को चुप रहने की नसीहत दी थी और टिप्पणी करते हुए कहा कि इन्हें मुंबई में कोई किराया पर घर नहीं देता। अब एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी के सभी टिप्पणी जवाब दिया है।।

'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, ‘एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं बुशरा अंसारी, वो अक्सर मेरे बारे में बात करती हैं। एक बार उन्होंने मुझे चुप रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कुछ ऐसा कहा, नसीरुद्दीन शाह चुप रहते हैं, आपको भी चुप रहना चाहिए। मेरा उनसे सवाल है कि वो कौन होती हैं मुझे बताने वाली कि मुझे कब बात करनी चाहिए और कब नहीं? आपको यह अधिकार किसने दिया और आप मुझसे यह उम्मीद क्यों करती हैं कि मैं आपकी सलाह मानूं?'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

 

वो आगे कहते हैं, 'हमारे देश में अंदर कई समस्याएं हो सकती हैं लेकिन अगर कोई बाहरी व्यक्ति टिप्पणी करने आता है, तो मैं एक भारतीय हूं। वे यह क्यों भूल जाते हैं? मैं चुप नहीं रहूंगा।'

जब इंटरव्यू के दौरान बुशरा के उस कमेंट पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई में किराए पर घर भी नहीं मिलता है। इस पर जावेद ने व्यंग्यात्मक ढंग से हंसते हुए कहा, 'हां, बिल्कुल, शबाना और मैं इन दिनों सड़कों पर सो रहे हैं। क्या यार अब क्या बोले?'

फिर उन्होंने उस घटना को याद किया, जब उन्हें किराए पर घर नहीं मिला था। उन्होंने कहा, 'करीब 20-25 साल पहले शबाना इंवेस्टमेंट के मकसद से एक फ्लैट खरीदना चाहती थीं। लेकिन ब्रोकर ने कहा कि मालिक अपना घर किसी मुसलमान को नहीं बेचेगा। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ऐसा करने से क्यों मना कर दिया? उन्होंने ऐसा इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनके माता-पिता सिंध में रहते थे, जहां से इन पाकिस्तानियों ने उन्हें भगा दिया था।

 

इतना बड़ा और गहरा घाव होने पर कोई भी व्यक्ति उसी तरह प्रतिक्रिया करेगा जिस तरह उसके मालिक ने रिएक्ट किया था। अगर उस दिन शबाना को फ्लैट देने से मना कर दिया गया था, तो ऐसा इसलिए नहीं था कि वह मुस्लिम थी, बल्कि इसलिए था कि मकान मालिक अपने माता-पिता के साथ हुई घटनाओं का बदला कहीं और लेना चाहता था। तो वह बुशरा अंसारी कौन होती हैं इस पर कटाक्ष करने वाली और मुझे चुप रहने के लिए कहने वाली? टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।’

बता दें कि जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

ये भी पढ़े : रूस, चीन, अमेरिका के बीच भारत कहां? दुनिया में एक नहीं अब चार महाशक्ति

 

बुशरा ने कहा था- ‘हमारे सो-कॉल्ड राइटर, उनको तो बहाना ही चाहिए था। दरअसल, उनको तो मकान किराए पर नहीं मिलता था बॉम्बे में। पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। कोई शर्म करें। मरने में आपको दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं। इतना भी क्या कोई डरे, इतना लालच करे। चलो जी चुप करिए आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना। और भी तो चुप बैठे हैं ना। जिसके दिल में जो है वो रखा रहे। ये तो पता नहीं क्या कह रहे हैं।’







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments