Raipur News: रिलायंस डिजिटल स्टोर में लाखों की चोरी, पांच आरोप‍ित गिरफ्तार

Raipur News: रिलायंस डिजिटल स्टोर में लाखों की चोरी, पांच आरोप‍ित गिरफ्तार

 रायपुर :  राजधानी रायपुर में स्थित जी.ई. रोड स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड के एक शोरूम में 25-26 मई 2025 की दरम्यानी रात को हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज चोरी में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 21 लाख रुपये मूल्य के 16 नग आईफोन, 2 स्मार्टवॉच, 1 एप्पल ईयरपॉड और घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा वाहन को बरामद कर लिया गया है।

डिपार्टमेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत सोमनाथ लसेर द्वारा थाना सरस्वती नगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 25-26 मई की रात करीब 1.30 बजे स्टाफ से सूचना मिली कि स्टोर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वे तत्काल स्टोर पहुंचे, जहां देखा कि शोरूम के गेट का कांच टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टोर का कांच तोड़कर अंदर घुसने और आईफोन सेक्शन के कैबिनेट को तोड़कर महंगे मोबाइल फोन चुराकर फरार होने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

एफआईआर दर्ज, गंभीरता से ली गई घटना

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरस्वती नगर थाना में अपराध क्रमांक 111/25 के तहत धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा (भा.पु.से.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन झा, डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

संयुक्त टीम का गठन, तकनीकी जांच से मिली सफलता

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा सरस्वती नगर थाना पुलिस  की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ प्रार्थी और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध की पहचान करने का प्रयास शुरू किया। जांच के दौरान टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित (21 वर्ष) की पहचान हुई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ पर मयंक ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और चोरी किए गए आईफोन को अपने अन्य साथियों निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को देना कबूल किया।

अन्य आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर निखिल गर्ग (29 वर्ष), अमित अग्रवाल (44 वर्ष), चंदन वर्मा (19 वर्ष) और आशीष लखवानी (29 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ धारा 317(4) बी.एन.एस. के तहत मामला जोड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 16 नग आईफोन, 2 स्मार्टवॉच, 1 एप्पल ईयरपॉड और एक एक्टिवा वाहन बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये आंकी गई है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते

मयंक दीक्षित (21 वर्ष), चौबे कॉलोनी, थाना आजाद चौक

अमित अग्रवाल (44 वर्ष), समता कॉलोनी, रामकुंड, थाना आजाद चौक

निखिल गर्ग (29 वर्ष), शंकर नगर, थाना पंडरी

चंदन वर्मा (19 वर्ष), कृष्णा नगर, थाना गुड़ियारी

आशीष लखवानी (29 वर्ष), लाखे नगर चौक, थाना आजाद चौक

ये भी पढ़े : New Rules 1 June 2025: 1 जून से बदल जायेंगे ये नियम,जानें आपकी जेब पर कितना होगा असर?

टीम में शामिल अधिकारी और जवान

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र यादव (थाना प्रभारी, सरस्वती नगर), प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय (एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट), सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, आरक्षक टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरूषोत्तम सिन्हा एवं उमाशंकर वर्मा (थाना सरस्वती नगर) की सराहनीय भूमिका रही।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments