एनएमडीसी ने प्राकृतिक आपदा की पुनरावृत्ति रोकने चैक नंबर 6 से हजारों टन लोह चूर्ण किया खाली

एनएमडीसी ने प्राकृतिक आपदा की पुनरावृत्ति रोकने चैक नंबर 6 से हजारों टन लोह चूर्ण किया खाली

किरंदुल  : पिछले साल भारी बारिश से आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए देश की सबसे अव्वल दर्जे की लोह अयस्क की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना ने मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए मानवीय सक्रियता का उदहारण पेश करते हुए एनएमडीसी किरंदुल के चैक डेम नंबर 6 से हजारों टन लोहचूर्ण को हटवाकर चैक डेम को खाली करवा दिया है ।साथ ही एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की 11 सी खदान की उन पहाड़ियों पर भारी भरकम मजबूत वॉल का भी निर्माण कार्य करवा दिया है ताकि भारी बारिश में खदानों से बहकर आने वाले लोह चूर्ण को पहाड़ों के बीच में ही रोका जा सके ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

उल्लेखनीय हैं कि एनएमडीसी अपने चैक डेमो को हर साल खाली करवाती हैं परंतु वर्ष 2022 में किरंदुल नगर पालिका ने एनएमडीसी के 6 नंबर डेम को खाली करने में आपत्ति जता कर एनएमडीसी को चैक डेम खाली करने नहीं दिया था ।जिस कारण चैक डेम में खदानों का लौह चूर्ण जमा होते गया ।तत्पश्चात पिछले साल 2024 में 21 जुलाई और 27 जुलाई को नगर में हुई अति वर्षा के कारण चैक डेम का जमा हुआ मलबा निचली बस्तियों के घरों में पानी के साथ घुस गया था ।

विदित हो कि उस दौरान भी एनएमडीसी ने मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए मलबे से प्रभावित परिवारों को हजारों की संख्या में मुआवजा राशि दी थी ।पिछले साल भारी बारिश से आई आपदा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एनएमडीसी ने चैक डेम नम्बर 6 से हजारों टन लोह चूर्ण को खाली करवा दिया है साथ ही खदानों की दोनों पहाड़ियों के बीच एक वॉल का भी निर्माण करवा दिया है ताकि पहाड़ों से बहकर आने वाले लोह चूर्ण को पहाड़ों के ऊपर ही रोका जा सके ।

ये भी पढ़े : अहिल्याबाई सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें उनके भाषण की अहम बातें









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments