परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : सिकासार से कोड़ार जलाशय तक भूमिगत पाइप लाइन से पानी ले जाने हेतु 2600 करोड़ रुपए का डीपीआर की मंजूरी की बात सामने आते ही मलेवांचल क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर गरियाबंद जिले अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी के विश्राम गृह में क्षेत्रीय किसान संगठन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महापंचायत संपन्न हुआ।
जिसमें सिंचाई विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहे, जहां प्रशासनिक अधिकारी एवं किसानों व जनप्रतिनिधियों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत विफल रहा। और आगे किसानों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। और हमारी मांगे पुरी नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
वहीं किसानों ने साफ तौर पर कहा कि हमारे क्षेत्र के किसानों को जब तक सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलेगा तब तक सिकासार जलाशय का पानी बाहर नहीं जाने देंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किसान संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : दावे की खुल रही पोल! खरोरा स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, मरीज परेशान
Comments