परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव को जन्मदिन के अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थक निवास पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। तो वहीं हजारों लोगों ने फोन के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंग ने भी आफिसियल ट्वीट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेस विधायक चातुरी डीग्री नंदलाल, पामगढ़ विधायक ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। सुबह से शाम तक उनके निवास पर यह सिलसिला जारी रहा।
साथ ही जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। तो वहीं धवलपुर बस स्टैंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लक्ष्मीनारायणा हास्पिटल छुरा के डाक्टरों की टीम के द्वारा किया गया था। वहीं विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि हम अपने जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य करें, गरीबों की मदद करें और अपने जन्मदिन को एक सादगीपूर्ण दिन के रूप में सेवा कार्य में समर्पित करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर आमामोरा,ओंड़, गरियाबंद, छुरा,रुवाड़,हीराबतर, मैनपुर,देवभोग, सहित कई क्षेत्रों से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों सहित स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व उनके समर्थक पहुंचे हुए थे। उन सभी को विधायक जनक ध्रुव ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।