खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

 जगदलपुर :  खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। खनिज विभाग द्वारा 31 मई को रात्रि लगभग 8-9 बजे के बीच ग्राम तारापुर के ग्रामीणों द्वारा रेत का अवैध परिवहन के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर, खनि अधिकारी के नेतृत्व में खनिज दल ने मौके में पहुंचकर जांच की। आकस्मिक निरीक्षण में रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन चालक मौके से फऱार गए थे। रात भर खनिज दल द्वारा तारापुर, बनियागांव, टलनार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

फरार वाहन चालक को पकड़ कर 1 जून की सुबह एक हाइवा और तीन टिप्पर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहनों को पुलिस थाना नगरनार की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। इसके अलावा 1 जून को सुबह 8.30 बजे भसकली नदी ग्राम तारापुर (छत्तीसगढ़ सीमा में) रेत का अवैध उत्खनन के उद्देश्य से खड़े एक चेन माउंटेड मशीन को जब्त कर वाहन ऑपरेटर को सुपुर्दगी में देते हुए नोटिस दिया गया। खनिज जांच दल में खनि अधिकारी शिखर चेरपा, खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, सिपाही डीकेश्वर खरे,सीताराम नेताम, विकास नायक, जलंधर बघेल, महादेव सेठिया, संतोष सहारा उपस्थित थे। खनि अधिकारी ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं तथा उत्खननकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments