भिलाई  : पुलिस ने नशीले कप्सूल और टेबलेट का जखीरा किया बरामद,एक आरोपी गिरफ्तार

भिलाई  : पुलिस ने नशीले कप्सूल और टेबलेट का जखीरा किया बरामद,एक आरोपी गिरफ्तार

भिलाई  : स्मृति नगर चौकी पुलिस ने नशीले कप्सूल और टेबलेट का जखीरा बरामद करते हुए एक आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्पास-ट्रेनकन प्लस (SPAS-TRASCEN-PLUS CAPSULES)79 डिब्बा 1422 स्ट्रीप 11376 नग कैप्सूल, अल्प्रोजोलम -0.5 टेबलेट 20 डिब्बा प्रत्येक डिब्बा में 08 स्ट्रीट 600 नग कुल 1200 नग टेबलेट, स्पास-प्रॉक्सीन (PROXIOHM सपास) 29 डिब्बा 522 स्ट्रीट 4176 कीमती करीबन 3,18,000 रुपए पुलिस ने बरामद किया है।

ये भी पढ़े : शहीद वीर बिरसा मुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन: DYSC दंतेवाड़ा ने जीता खिताब

जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक प्रमोद रूसिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव एवं चौकी प्रभारी गुरूविन्दर सिंग संधु की एक संयुक्त टीम गठित कर अवैध रूप नशीली कैप्सूल एवं टेबलेट बेचने वाले संतोष चन्द्राकर, ,सोमनाथ पाण्डेय, लिंगराज उर्फ सोनू यादव एवं श्रीमती मनीषा मखीजा को गिरफ्तार किया गया था। जिस पर थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 640/2025 धारा 22,8(ख),27(क) नार. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान एक अन्य आरोपी जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू पिता किशनचंद बुधवानी उम्र 32 साल निवासी हरीओम वाटिका के पास सिंधी कालोनी गोंदिया थाना गोंदिया शहर जिला गोदिया (महाराष्ट्र) के कब्जे से स्पास-ट्रेसकन प्लस (SPAS-TRASCEN-प्लस CAPSULES)79 डिब्बा 1422 स्ट्रीप 11376 नग कैप्सूल, अल्प्रोजोलम -0.5 टेबलेट 20 डिब्बा प्रत्येक डिब्बा में 08 स्ट्रीप 600 नग कुल 1200 नग टेबलेट, स्पास-प्रॉक्सीन (PROXIOHM SPAS) 29 डिब्बा 522 स्ट्रीप 4176 कीमती करीबन 3,18,000 रुपए के नशीली कैप्सूल एवं टेबलेट को जब्त किया गया है। आरोपी जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया  गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

नाम आरोपी :- जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू पिता किशनचंद बुधवानी उम्र 32 साल साकिन हरीओम वाटिका के पास सिंधी कालोनी गोदिया थाना गोंदिया शहर जिला गोदिया (महाराष्ट्र)

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments