जून माह का पहला मंगलवार बेहद खास है क्योंकि इस दिन चौथा बड़ा मंगल है। साथ ही बुध का भी गोचर हो रहा है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 3 जून 2025, वार मंगलवार को देर रात 9 बजकर 56 मिनट तक ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर 03 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।
चौथा बड़ा मंगल पर सुबह 6 बजकर 59 मिनट पर बुध का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर होगा। जबकि सुबह 08 बजकर 08 मिनट तक हर्षण योग रहेगा, जिसके बाद वज्र योग बन रहा है। चलिए जानते हैं बुध गोचर का बड़ा मंगल यानी 3 जून 2025 के दिन 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सिंगल जातकों को कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है। लेकिन आप जल्दबाजी में फैसला न लें। बल्कि अपने दिल की बात सुनें और फिर फैसला करें। विवाहित जातकों को अपने रिश्ते को लेकर धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा। पार्टनर से खुलकर बातचीत करें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातक अपने दिल की बात सुनें। रिश्ते में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने का प्रयास करें। अन्यथा ये रिश्ता जल्द टूट जाएगा। सिंगल लोगों को नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे सामाजिक दायरे का विस्तार होगा।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के साथ आनंदमय और रोमांटिक समय बिताएंगे। उम्मीद है कि मंगलवाल को आप अपने साथी के साथ किसी प्राचीन मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। सिंगल लोग अपने करियर व खराब सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। इस वक्त प्यार की जगह करियर पर ध्यान देंगे तो अच्छा रहेगा।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों के लिए ये दिन थोड़ा बोरिंग रहने वाला है। आप अपने काम व रिश्ते में रुचि नहीं लेंगे बल्कि घर में क्लेश बढ़ेगा। सिंगल जातकों को थकान रहेगी, जिसके कारण उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
अविवाहित जातकों के लिए बड़ा मंगल पर शादी का रिश्ता आ सकता है। विवाहित जातकों के ऊपर बुध देव मेहरबान रहेंगे, जिसके कारण जीवन में रोमांस और समृद्धि का वास होगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके और प्रिय के बीच की केमिस्ट्री मजबूत होगी। इससे आपका रिश्ता और भी गहरा होगा। मंगलवार को शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा और दूरियां खत्म होंगी।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों का दिन रहेगा शुभ,जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
मंगलवार को शादीशुदा जातकों के और उनके प्रिय के बीच की दूरियां खत्म होंगी और रिश्ते में रोमांस का तड़का लगेगा। सिंगल जातकों को शाम तक बोरियत महसूस होगी, लेकिन उसके बाद दोस्तों के साथ मूवी या डिनर के लिए किसी खास जगह जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
रोमांटिक जीवन की बात करें तो ये दिन शादीशुदा लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपका साथी एक बार फिर अपने प्यार को एक्सेप्ट करेगा, जिससे आप दोनों की केमिस्ट्री मजबूत होगी। अविवाहित जातकों को हनुमान जी कृपा से अपना साथी मंगलवार को दिन खत्म होने से पहले सोशल मीडिया के जरिए मिल सकता है।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं या जिनकी शादी हुई है, वो साथी के साथ किसी सुंदर स्थान पर घूमने जा सकते हैं। वहां का रोमांटिक माहौल आपके रोमांस को और बढ़ा देगा। जिनकी शादी को कई साल हो गए हैं, उनके लिए ये दिन रोमांस के मामले में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा जातक बड़ा मंगल पर जीवनसाथी और दोस्तों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। सिंगल जातकों की सेहत में थोड़ी गिरावट आएगी, जिसके कारण दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान टालना ही सही रहेगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
कपल के लिए ये दिन सामान्य रहेगा। आप और आपका साथी अपने-अपने काम में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण बातचीत होने की संभावना नहीं है। सिंगल जातकों की मंगलवार को किसी दोस्त या खास व्यक्ति से बातचीत नहीं होगी। बल्कि दिनभर बोरियत महसूस होगी।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शादीशुदा जातकों के लिए मंगलवार का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपका साथी आपमें रुचि नहीं दिखाएगा बल्कि दूर-दूर रहने की कोशिश करेगा। इस कारण आपका मन परेशान रहेगा। सिंगल लोगों को हनुमान जी की कृपा से बड़ा मंगल को अपना सच्चा प्यार मिल सकता है।
Comments