आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल तक का सफर तय किया है। इस मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो एक बात साफ है कि आईपीएल को इस सीजन नया चैंपियन मिलेगा। इस बीच फैंस के मन में एक सवाल ये है कि इस फाइनल मैच के लिए RCB किस प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
कौन करेगा ओपनिंग?
सबसे पहले बात करते हैं ओपनर्स की तो वहां हमें कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बाकी मैचों की तरह विराट कोहली और फिल साल्ट इस मैच में भी ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। नंबर तीन पर मयंक अग्रवाल बैटिंग करेंगे, वहीं चार नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार खेलते हुए दिख सकते हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि नंबर पांच पर कौन बैटिंग करेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
क्या टिम डेविड की होगी वापसी?
दरअसल टिम डेविड चोट की वजह से पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे है और लियम लिविंगस्टोन को उनकी जगह मौका दिया गया है लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इंतजार बस इस बात का है कि टिम डेविड फिट हो जाएं, उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर वो टीम में वापस आते है तो फिर लिविंगस्टोन को बाहर बैठना होगा। लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेलकर जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा छठे नंबर पर आएंगे। ऑलराउंडर्स के तौर पर रोमारियो शेफर्ड और क्रुणाल पांड्या को मौका दिया जा सकता है।
गेंदबाज के तौर पर किसे मिलेगा मौका?
वहीं टीम में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल को शामिल किया जा सकता है। तीनों ही तेज गेंदबाज इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे हैं। पिछले मैच में स्पिनर सुयश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। अगर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो मयंक अग्रवाल को बल्लेबाजी के बाद सब्स्टिट्यूट करके सुयश शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। अगर आरसीबी को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो सुयश शर्मा शुरुआती प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे और दूसरी पारी में उनको सब्सटिट्यूट करके मयंक अग्रवाल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया जा सकता है।
ये भी पढ़े : जानिए कब है पुत्रदा एकादशी? यहां जानें शुभ मुहूर्त एवं योग
RCB की संभावित प्लेइंग XI फाइनल मैच के लिए: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
Comments