Toyota Kirloskar Motor (TKM) इंडियन मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने Toyota Urban Cruiser Hyryder और Innova Hycross जैसी पॉपुलर गाड़ियों की दम पर पिछले महीने बेहतरीन सेल्स रिकॉर्ड हासिल किया।
आइए जानते हैं कि मई 2025 में इसे कितने ग्राहक मिले?
Toyota की बंपर सेल: Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने मई 2025 में संयुक्त रूप से कुल 30,864 यूनिट बेची हैं। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू मार्केट में 29,280 यूनिट सेल की हैं। वहीं, टोयोटा ने 1,584 यूनिट एक्सपोर्ट की हैं। इस तरह कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी देखी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
साल 2024 के मई महीने में कंपनी ने कुल 25,273 यूनिट सेल की थीं। ये आंकड़ा बिक्री में आई 22 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है। अगर अप्रैल और मई दोनों महीनों की बात करें, तो इसकी सेल 58,188 यूनिट रही, जो FY 2024-25 की पहले दो महीनों बिकी 45,767 यूनिट के मुकाबले 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Toyota के पास हैं ये गाड़ियां: TKM भारतीय बाजार में डीजल, पेट्रोल के साथ हाइब्रिड गाड़ियां बेचती है । इसमें Toyota Fortuner, Toyota Innova Crysta, Toyota Land Cruiser 300, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Toyota Rumion और Toyota Glanza जैसी कारें शामिल है। जल्द ही Toyota अपनी पहली Electric Car भी लॉन्च करेगी।
Toyota Fortuner की गजब डिमांड: कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV को इंडियन मार्केट में जमकर खरीदा जा रहा है। टोयोटा ने हाल ही में घोषणा की थी उसने Toyota Fortuner और Fortuner Legender की 3 लाख यूनिट इंडियन मार्केट में बेच दी हैं।
ये भी पढ़े : बेली फैट कम करने के लिए पिएं इन 5 सब्जियों का जूस, महीने भर में दिखेगा कमाल
देश की राजधानी में टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 35.37 लाख रुपये से शुरू होकर 51.94 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, फॉर्च्यूनर लेजेंडर को ग्राहक 44.11 लाख रुपये से लेकर 48.09 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। दोनों ही Full Size SUVs को ग्राहक अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Comments