इस दिन सिनेमाघर में दस्तक देगी हाउसफुल 5, दो वर्जन में किया जाएगा रिलीज

इस दिन सिनेमाघर में दस्तक देगी हाउसफुल 5, दो वर्जन में किया जाएगा रिलीज

नई दिल्ली :  इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्सुकता है। इसका अंदाजा आप फिल्म के एडवांस कलेक्शन से ही साफ लगा सकते हैं। अभी फिल्म को रिलीज होने में तीन दिन बाकी हैं और पहले से ही मेकर्स की झोली पैसों से भर गई है। 

हाउसफुल 5 की रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर हे हैं। यह फिल्म पहले पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण यह सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। मगर अब 6 महीने के इंतजार के बाद 6 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई है कि तीन दिन पहले से ही सिनेमाघर हाउसफुल हो रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

हाउसफुल 5 का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग 2 जून से ही शुरू हो गई थी। पहले ही दिन फिल्म के 24,238 टिकट बिक गए थे और कमाई 87.84 लाख रुपये पहुंच गई थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म की अच्छी-खासी टिकट बिकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, अभी तक 8475 शोज में हाउसफुल 5 के कुल 45411 टिकट्स बिक गए हैं। इससे फिल्म की कमाई 1.51 करोड़ रुपये हो गए हैं।

वहीं ब्लॉक सीट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन 4.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अभी से यह हाल है तो उम्मीद है कि पहले दिन हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कलेक्शन कर सकती है।

अलग-अलग वर्जन में रिलीज होगी हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 को अलग-अलग वर्जन (5A और 5B) में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों वर्जनों का क्लाईमैक्स भी अलग होगा। तरुण मनसुखानी ने निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।

वहीं ब्लॉक सीट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन 4.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अभी से यह हाल है तो उम्मीद है कि पहले दिन हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कलेक्शन कर सकती है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव जारी,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम 

अलग-अलग वर्जन में रिलीज होगी हाउसफुल 5

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 को अलग-अलग वर्जन (5A और 5B) में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों वर्जनों का क्लाईमैक्स भी अलग होगा। तरुण मनसुखानी ने निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म में  अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments