खैरागढ़ : ग्राम आमाघाट कादा में ईंट के लेन-देन को लेकर रविवार दोपहर एक विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में छुईखदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता रामअवतार चक्रधारी (42 वर्ष) जो मूल रूप से ग्राम जेवरा सिरसा के निवासी हैं और पिछले 10 वर्षों से आमाघाट कादा में ईंट भट्टा चला रहा है। उसने बताया कि 3 साल पहले राजकुमार पटेल ने उनसे ईंट के लिए 10,000 अग्रिम भुगतान किया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
ईंट न उठाने के चलते जब रामअवतार ने राजकुमार को खुद आकर ईंट ले जाने की बात कही, तो राजकुमार ने नाराज होकर बहस की और चला गया। लेकिन मामला तब बढ़ गया जब दोपहर लगभग 1.30 बजे राजकुमार पटेल ट्रैक्टर लेकर आया और ईंट भरने लगा। उसे ईंट कम लगने पर दोबारा विवाद हुआ। इसके बाद राजकुमार का भतीजा टीकम पटेल मौके पर पहुंचा और रामअवतार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। टीकम ने हाथ मुक्के और अपने हाथ में पहने चूड़ा से हमला कर दिया, जिससे रामअवतार के बाएं कान के पास गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में रामअवतार की पत्नी किरण चक्रधारी, गांववासी मोहनू सोरी, सेतराम और नेहरू शामिल हैं। इन सभी ने घटना को होते हुए देखा और सुना। आरोपित टीकम पटेल के गाली-गलौज से मौजूद लोगों को भी मानसिक आघात पहुंचा। थाना छुईखदान थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115(2), 296, और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments