पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश, 4 थाना प्रभारी और 3 सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण

पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश, 4 थाना प्रभारी और 3 सब इंस्पेक्टर का स्थानांतरण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। इस आदेश के तहत 4 थाना प्रभारी और 3 सब इंस्पेक्टर के स्थानांतरण किए गए हैं। नई नियुक्तियों में अंजना केरकेट्टा को गौरेला थाना प्रभारी और महिला सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। रणछोड़ सेंगर को पेंड्रा थाना प्रभारी बनाया गया है। सौरभ सिंह को यातायात प्रभारी और अजय वारे को कोटमी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

इसके साथ ही नवीन बोरकर को गौरेला थाना से स्थानांतरित कर डीएसबी और शिकायत शाखा प्रभारी बनाया गया है। कोटमी चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा को गौरेला थाना में पदस्थ किया गया है। महत्वपूर्ण बदलाव में यातायात प्रभारी भूपेंद्र कुर्रे को हटाकर पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक बनाया गया है। भूपेंद्र कुर्रे के विरुद्ध पूर्व एसपी भावना गुप्ता के कार्यकाल से ही शिकायतें मिल रही थीं। उन पर अवैध वसूली और फोनपे के माध्यम से धन लेने के आरोप थे। एसपी भगत ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें यातायात विभाग से हटा दिया है।

ये भी पढ़े : जेल की दीवार फांदकर बंदी फरार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments