रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जनता की मांग पर और लगातार सडक यातायात बाधित होने से रहवासियों एवं आमजनों को हो रही लगातार असुविधा को देखते हुए साथ ही संबंधित 19 दुकानदारों द्वारा दुकान के दोनो ओर शटर खोलने से संबंधित दस्तावेज पर्याप्त समय देने के बावजूद नगर निगम रायपुर को प्रस्तुत नहीं करने पर अंततः संबंधित 19 दुकानों को सीलबंद करने की बहुप्रतीक्षित कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इसके पूर्व आज सुबह भी संबंधित 19 दुकानदारों द्वारा नगर निगम के संबंधित जोन क्षेत्र के जोन 2 के जोन कमिश्नर एवं नगर निवेश विभाग के अपर आयुक्त को दुकान की दोनो ओर शटर खोलने से संबंधित दस्तावेज पर्याप्त समय देने के बावजूद प्रस्तुत नहीं किये जा सके।
ये भी पढ़े : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने चावल उत्सव का किया शुभारंभ
अंततः नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा टीम भेजकर पंडरी कपडा बाजार की संबंधित 19 दुकानों में सीलबंदी की बहुप्रतीक्षित कार्यवाही जनता की मांग पर रहवासियों को लगातार इस कारण हो रही सडक यातायात बाधा की असुविधा को देखते हुए स्थल पर की गई।
Comments