सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कोलकाता में आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो शेयर करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने शर्मिष्ठा को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
श्री राम स्वाभिमान परिषद की ओर से शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले रशीदी फाउंडेशन के वजाहत खान के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया गया है। कोलकाता गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि उसने हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के बारे में भी कुछ गंदी और आपत्तिजनक बातें पोस्ट की हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
श्री राम स्वाभिमान परिषद सचिव सूरज कुमार सिंह का कहना है कि जैसा कि सभी को पता है कि 1500 किमी दूर से कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया है। अब हम शर्मिष्ठा के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले वजाहत खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे हैं। वजाहत खान के सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारी मां कामाख्या को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। हमारे देवी देवताओं के बारे में गन्दी बातें लिखी गई हैं।
सूरज कुमार सिंह ने लिखा कि आप दूसरे के धर्म को गाली दे रहे हैं और दूसरे पर केस दर्ज करवा रहे हैं। आपको किसने अधिकारी दिया कि आप दूसरे धर्म के लोगों को गाली दें? कानून सबके लिए बराबर है। अगर एक कानून की छात्रा पर कार्रवाई हो सकती है तो वजाहत खान को भी गिरफ्तार करना होगा। आपके धर्म के खिलाफ कुछ गलत कहा गया है, उस लड़की ने कुछ गलत कहा है तो उस पर कार्रवाई हो। हम कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे लेकिन आपने भी देवी-देवताओं को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया है तो आपके खिलाफ भी वही मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं कार्रवाई आपके साथ होगी जो कार्रवाई शर्मिष्ठा के खिलाफ हुई है। इसके साथ ही वजाहत खान के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिसिया कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़े : नया फोन खरीदने वाले हैं तो कुछ रुकना सही रहेगा,जून 2025 में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन
Comments