लव राशिफल 4 जून 2025 : बुधवार को ये राशिवाले पार्टनर के साथ साझा करेंगे रोमांटिक पल, दूर होंगे गिले-शिकवे

लव राशिफल 4 जून 2025 : बुधवार को ये राशिवाले पार्टनर के साथ साझा करेंगे रोमांटिक पल, दूर होंगे गिले-शिकवे

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 4 जून 2025, वार बुधवार को महेश नवमी का पर्व है। इस दिन देर रात 11 बजकर 54 मिनट तक ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी तिथि का आरंभ होगा। जबकि दोपहर में राहुकाल 12 बजकर 25 मिनट से लेकर 02 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।

बुधवार को वज्र योग और सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है। महेश नवमी के दिन सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर चंद्र का कन्या राशि में प्रवेश होगा। चलिए जानते हैं बुधवार को चंद्र गोचर, वज्र योग और सिद्धि योग का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर शुभ पड़ेगा या नहीं।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सिंगल जातकों का रिश्ता शिव जी और देवी पार्वती के आशीर्वाद से तय हो सकता है। विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे। कहीं बाहर जाने की जगह घर पर कपल समय बिताएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

  • उपाय- शिव जी और मां पार्वती को मिठाई का भोग लगाएं।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- अकेले लंबी यात्रा करने से बचें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

कपल्स के बीच के गिले-शिकवे दूर होंगे। लेकिन आपको अपने रिश्ते में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। सिंगल लोगों को महेश नवमी के शुभ दिन जीवनसाथी का साथ नहीं मिलेगा।

  • उपाय- हरे रंग के कपड़ों का दान करें।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 06
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- बेवजह किसी के मामले में न बोलें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

यदि आपका अपने साथी संग झगड़ा चल रहा है तो उस बारे में किसी को न बताएं। बल्कि उनसे खुलकर और बिना डरे बात करें। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें महेश नवमी के शुभ दिन प्यार में सफलता नहीं मिलेगी।

  • उपाय- मौसमी फल या सब्जियों का दान करें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 27
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- रिश्तों को लेकर लापरवाह न रहें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी से खुलकर बातचीत करें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें। इससे आपका रिश्ता भावनात्मक रूप से मजबूत होगा। जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए महेश नवमी के शुभ दिन शादी का रिश्ता नहीं आएगा। इसलिए बेवजह भागदौड़ न करें।

  • उपाय- देवी तुलसी और विष्णु जी की पूजा करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- झूठ बोलने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातक अपने रिश्ते में संतुलन और सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करें। इससे कपल्स के बीच के गिले-शिकवे दूर होंगे। सिंगल जातक किसी न किसी कारण परेशान रहेंगे। बुधवार को आप अपने काम से काम रखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 4 जून 2025 : आज इन मूलांक वालों का खुलेगा समृद्धि का द्वार,जानें अंकफल

  • उपाय- शिव मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- हल्का नीला
  • शुभ अंक- 08
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- नुकीली चीजों से दूर रहें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातक अपने रिश्ते को लेकर सजग रहें और जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। इससे आप दोनों के बीच हो रहे झगड़े कम होंगे। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें बुधवार को महेश नवमी के शुभ दिन अपना सच्चा प्यार नहीं मिलेगा।

  • उपाय- शिव जी को बेल पत्र, मिठाई और गंगाजल अर्पित करें।
  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- अकेले यात्रा करने से बचें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

शादीशुदा जातकों को पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को साझा करने का मौका नहीं मिलेगा, जिसके कारण मन थोड़ा परेशान रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं, उनका दिन हर दृष्टि से सामान्य रहने वाला है।

  • उपाय- घर में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित करें।
  • शुभ रंग- वाइट
  • शुभ अंक- 29
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- बेवजह घर से बाहर न जाएं।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

सिंगल लोगों के लिए महेश नवमी के शुभ दिन रिश्ता आ सकता है। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका पार्टनर शादी व भविष्य के बारे में बात कर सकता है। यदि आप बिना हिचकिचाए बात करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

  • उपाय- शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
  • शुभ रंग- ब्लू
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- बात-बात पर गुस्सा करने से बचें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातक अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक स्थान पर जाने का प्लान कर सकते हैं। उम्मीद है कि आप दोनों के बीच आए गिले-शिकवे दूर होंगे। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उन्हें महेश नवमी के पावन दिन देवी-देवताओं की कृपा से अपना सच्चा प्यार मिल सकता है।

  • उपाय- शिव जी और देवी पार्वती की सुबह-शाम पूजा करें।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 23
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सिंगल जातकों को महेश नवमी के व्रत व पूजा का फल दिन खत्म होने से पहले मिल जाएगा। किसी धार्मिक स्थल पर जीवनसाथी से मुलाकात हो सकती है। विवाहित जातक और जो लोग अभी रिलेशनशिप में हैं, उन्हें पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को साझा करने का अवसर मिलेगा।

  • उपाय- शुक्र देव की पूजा करें।
  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

सिंगल जातक दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जा रहे हैं तो उस दौरान किसी स्पेशल व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। शादीशुदा जातकों को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को साझा करने से खुशी होगी।

  • उपाय- मां लक्ष्मी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 19
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- किसी पर अंधा विश्वास न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

सिंगल जातकों को महेश नवमी के व्रत व पूजा का फल दिन खत्म होने से पहले मिल जाएगा। किसी धार्मिक स्थल पर जीवनसाथी से मुलाकात हो सकती है। विवाहित जातक पार्टनर के साथ एडवेंचरस और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेंगे।

  • उपाय- देवी तुलसी की पूजा करें और उन्हें जल अर्पित करें।
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 14
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- ज्यादा उछल-कूद न करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments