वास्तु टिप्स : बिस्तर पर करें ये उपाय,रात में आएगी गहरी नींद

वास्तु टिप्स : बिस्तर पर करें ये उपाय,रात में आएगी गहरी नींद

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव की वजह से कई लोगों को अनिद्रा यानी नींद न आने की बीमारी हो रही है। कुछ लोग तो इसका इलाज कराते हैं। मगर, कई लोगों को पता ही नहीं है कि वे किसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। दरअसल, अच्छी और गहरी नींद अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। 

गहरी नींद नहीं आने की वजह से दिनभर थकान, कमजोरी, भूलने की परेशानी जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। इसलिए सबसे पहली और जरूरी बात तो यह है कि आप अपने सोने के समय के साथ कोई समझौता नहीं करें। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

तनाव को दूर करने के लिए योग या ध्यान का सहारा लें। इसके बाद भी यदि समस्या बनी रहती है, तो आप कुछ वास्तु के उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है। दरअसल, घर में वास्तु दोष होने पर एनर्जी का फ्लो बिगड़ जाता है। इसकी वजह से भी कई बार नींद न आने की समस्या हो सकती है। 

ये भी पढ़े : निर्जला एकादशी पर इन मंत्रो से करें पूजा,पूरी होगी हर मनोकामना

इन उपायों को करके देखें

 अनिद्रा की परेशानी से जूझ रहे लोगों को अपनी तकिया के नीचे एक हरी इलायची रखनी चाहिए। ऐसा करने से अच्छी और गहरी नींद आती है। 

यदि बच्चा रात में बार-बार डरकर चौंक जाता है। उसकी नींद एक बार में पूरी नहीं होती है, तो उससके तकिए के नीचे छोटा चाकू, कैंची या लोहे की कोई चीज रखें। 

तांबे के लोटा पानी से भरकर बिस्तर के पास रखें। सुबह उठने के बाद लोटे के पानी को पेड़-पौधे में डाल दें। 

बिस्तर के पास किसी तरह की निगेटिविटी नहीं होनी चाहिए। इसलिए जूते-चप्पल और गंदगी वगैरह बिस्तर के पास जमा नहीं होने दें। 

बिस्तर की चादर हमेशा साफ-सुथरी और तरीके से बिछाकर ही सोने की तैयारी करें। टूटे हुए या गंदे बेड पर भी नींद अच्छी नहीं आती। 

सोते समय कभी भी पैरों की दिशा दक्षिण की ओर नहीं होनी चाहिए। दक्षिण की दिशा को यम की दिशा माना जाता है। इससे खराब सपने आते हैं और नींद टूट जाती है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments