आईपीएल को मिला नया चैंपियन,18 साल में पहली बार आरसीबी ने जीती IPL ट्रॉफी

आईपीएल को मिला नया चैंपियन,18 साल में पहली बार आरसीबी ने जीती IPL ट्रॉफी

 नई दिल्ली :  पंजाब किंग्स को 18 साल बाद भी निराश होना पड़ा। 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची पंजाब को आरसीबी के हाथों 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। बीते सीजन श्रेयस अय्यर की ही कप्तानी में केकेआर ने एसआरएच को हराकर फाइनल का खिताब जीता था।

श्रेयस अय्यर ने जो काम 'वीर' यानी शाहरुख खान की टीम के लिए किया था। वह इतिहास 'ज़ारा' यानी प्रीति जिंटा के लिए नहीं दोहरा सके। फाइनल हारने के बाद निराश श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हो गई, जिसके चलते टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, श्रेयस ने टीम के आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से टीम ने टूर्नामेंट में खेला, वह अद्भुत था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी  

'बहुत निराश हूं'

श्रेयस अय्यर ने कहा, बहुत निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट में खेला वह अदभुत था। इसका बहुत श्रेय मैनेजमेंट और हर एक खिलाड़ी को जाता है। हमने यहां जो आखिरी मैच खेला था, उसे देखते हुए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा था कि 200 के स्कोर के चेज किया जा सकता है। हालांकि, आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी की। क्रुणाल जबरदस्त रहे। उसने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।

'मेरा आउट होना टर्निंग प्वाइंट'

पंजाब के कप्तान ने कहा, मेरा आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था। मैं अपनी टीम के हर एक सदस्य पर गर्व करता हूं। बहुत सारे युवा खिलाड़ियों ने अपना पहला सीजन खेला। उनकी निडरता अविश्वसनीय थी। काम अभी आधा ही हुआ है। हमें इसे अगले साल जीतना है। जिस तरह से हमने हर मैच में प्रदर्शन किया, वह सकारात्मक था। उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया है और हम अगले साल उस पर आगे बढ़ सकते हैं।

पंजाब नहीं रच सकी इतिहास

आरसीबी ने इतिहास रचते हुए 18 साल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी। शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स इतिहास रचने से चूक गई।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments