बकावंड : बकावंड विकासखंड में चना वितरण में अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश तिवारी ने तीन शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित की गई दुकानों में तारापुर, बनियागांव और टलनार की राशन दुकानें शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि राशन दुकानों पर चने की कालाबाजारी की जा रही है और पात्र हितग्राहियों को तय मात्रा में चना नहीं दिया जा रहा। जांच में ये आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम तिवारी ने बताया कि जिले में कई महीनों से चने की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।
हाल ही में एक साथ तीन महीने का चना प्रति कार्डधारी 6 पैकेट वितरित किया जाना था। लेकिन कुछ दुकानदार मनमानी करते हुए चना वितरण में गड़बड़ी कर रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए संबंधित दुकानों का संचालन अब पास की अन्य उचित मूल्य दुकानों को अस्थायी रूप से सौंपा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी तरह सत कार्रवाई की जाएगी।



Comments