नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी बार-बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच राहुल गांधी का एक बयान सामने आया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए. इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का करेक्टर है, ये हमेशा झुकते हैं. भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें बुरी तरह रगड़ दिया. पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लीडर ऑफ ऑपोजीशन की जगह “लीडर ऑफ पाकिस्तान प्रोपेगंडा” के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
कांग्रेस के SMS से सीखें राहुल
पूनावाला ने दावा किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार पाकिस्तान के नैरेटिव को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि वैश्विक समुदाय और पाकिस्तान का डोसियर भी भारत की कार्रवाई की सफलता को स्वीकार करता है. पूनावाला ने कांग्रेस के राहुल गांधी, जयराम रमेश और रेवंत रेड्डी को “RRR” कहकर तंज कसा और कहा कि उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं—शशि थरूर, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद SMS से सीखना चाहिए, जो ऑल-पार्टी डेलिगेशन का हिस्सा हैं. ये नेता भारत की आतंकवाद-विरोधी नीति का समर्थन कर रहे हैं और पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं. पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश मंत्रालय (MEA) और DGMO के बयानों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को दी गई चेतावनी की पुष्टि करते हैं.
ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार
पूनावाला ने ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1948, 1962 और 1971 में भारत ने कथित रूप से “सरेंडर” किया, और 26/11 हमले के बाद भी कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान को MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा देकर “समर्पण” किया. पूनावाला ने राहुल पर विदेशी मंचों पर भारत को बदनाम करने और पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया, जैसे कि ऑपरेशन सिंदूर को विफल बताना और विदेशी हस्तक्षेप की मांग करना.
Comments