नई फिल्म के लिए सलमान ने बदला लुक,ऐसा रहेगा भाईजान का लुक?

नई फिल्म के लिए सलमान ने बदला लुक,ऐसा रहेगा भाईजान का लुक?

नई दिल्ली  : सलमान खान (Salman Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो नायाब सितारे हैं, जिनके चाहने वालों का संख्या पूरी दुनिया में मौजूद है। फैंस में उनकी फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हालांकि, बीता समय बतौर एक्टर सलमान के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है और इस साल आई उनकी बहुचर्चित फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।अब सलमान खान अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं और इसके लिए भाईजान ने अपना लुक भी बदल लिया है। जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

क्या नई फिल्म के लिए सलमान ने बदला हुलिया
सलमान खान वह अभिनेता हैं, जो फिल्मों में स्क्रीप्ट की डिमांड के अनुसार अपने लुक के साथ फेरबदल करते हैं। उदाहरण के लिए आप सुल्तान, दबंग और भारत का नाम ले सकते हैं। इस क्रम को जारी रखते हुए अब सलमान ने अपकमिंग मूवी के लिए भी कुछ ऐसा ही करके दिखाया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सलमान मूंछ में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उनकी आने वाली नई फिल्म के लिए है। भाईजान निर्देशक अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बनने वाली वॉर ड्रामा मूवी को लेकर चर्चा में हैं, जो 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित होगी। 

ये भी पढ़े : सुपर फुड मुनगा से कोकड़ी की महिलाओं को रही लाखों की कमाई

इसी वॉर में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू की बायोपिक में सलमान उनकी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। फोटो को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि सलमान खान ने ऑन स्क्रीन फौजी संतोष की तरह दिखने के लिए अपना हुलिया बदला है। हालांकि, अभी उनकी इस अपकमिंग मूवी की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

सलमान खान की अपकमिंग मूवीज

सिकंदर के बाद से फैंस को सलमान खान की अपकमिंग मूवीज की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है। उनकी आने वाली फिल्मों के नाम ये हो सकते हैं-

गलवान घाटी वॉर ड्रामा मूवी

किक 2

बजरंगी भाईजान 2

टाइगर वर्सेज पठान

दबंग 4

हालांकि, अभी सलमान की इन फिल्मों का आधिकारिक एलान होना बाकी है। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments