जनसहयोग से ऑपरेशन शंखनाद को बड़ी मजबूती मिल रही,गौ-तस्कर बड़े वाहन से तस्करी करना छोड़ वैकल्पिक मार्ग से तस्करी करने पर मजबूर 

जनसहयोग से ऑपरेशन शंखनाद को बड़ी मजबूती मिल रही,गौ-तस्कर बड़े वाहन से तस्करी करना छोड़ वैकल्पिक मार्ग से तस्करी करने पर मजबूर 

 

जशपुर  : जशपुर पुलिस का पशु तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने अब तक 900 से अधिक गौ वंशों को सकुशल, तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है और साथ ही 123 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

वर्तमान में आमजनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है, जिससे पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने में आसानी हो रही है। पुलिस द्वारा पूर्व में कुल 42 (बड़े ट्रक, पीकअप) से गौ-तस्करी करते हुये पाये जाने पर जप्त किया गया है। गौ-तस्कर अब चारपहिया एवं पैदल माध्यम से तस्करी कर रहे हैं, इस ओर भी पुलिस की पैनी नजर है, पुराने मामलों के फरार आरोपियों को भी लगातार गिरफ्तारी हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पहले प्रकरण में आज प्रातः में सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि बालाछापर के रास्ते झारखंड की ओर एक पुराने स्कार्पियो वाहन से गौ-तस्करी किया जा रहा है, इस पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम कार्यवाही के लिये रवाना हुई, पुलिस के पीछा करने पर स्कार्पियो वाहन का पहिया फट गया एवं चालक रोड के किनारे वाहन छोड़कर जंगल में भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से 04 नग गौ-वंश को गंभीर अवस्था में जप्त किया गया। इस कार्यवाही में स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 518 राजकेष्वर राम, आर. 766 अनिल राम का योगदान रहा है। इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जशपुर में अप.क्र. 144/25 धारा कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

दूसरे प्रकरण में दिनांक 03.06.2025 की शाम को चैकी मनोरा को सूचना मिला कि ग्राम खरसोता के लावा नदी होते हुये 02 व्यक्ति 11 नग गौ-वंष को पैदल क्रूरतापूर्वक हांकते हुये झारखंड की ओर तस्करी कर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर घेराबंदी कर रह थी, परंतु शाम होने की वजह से अज्ञात आरोपी पुलिस को देखकर भाग गये। पुलिस द्वारा कुल 11 नग गौ-वंष जप्त किया गया है। प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चैकी मनोरा में कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. बालकृष्ण भगत, प्र.आर. 371 बितिन राम, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स, आर. 465 रोष कुमार पैंकरा का योगदान रहा है।

ये भी पढ़े : राज्यपाल डेका ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले स्वर्गीय अग्रवाल के परिजनों को दी सहायता राशि

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत 15 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, तस्करी में शामिल आरोपी फरार हैं, उनकी पतासाजी की जा रही है, आम जन से अपील है कि गौ-तस्करी होते पाये जाने पर तत्काल थाना में सूचित करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments