प्रमोशन की खुशखबरी:25 वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे 55 निरीक्षक बनेंगे DSP

प्रमोशन की खुशखबरी:25 वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे 55 निरीक्षक बनेंगे DSP

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्यरत 1999 और 2000 बैच के निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.यह निर्णय उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों और त्वरित प्रशासनिक पहल का परिणाम है. बता दें कि प्रदेश के कुल 55 निरीक्षकों को प्रमोट करके डीएसपी बनाया जाना है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

काफी समय से लंबित थी पदोन्नति

पुलिस निरीक्षक संवर्ग के अधिकारी लंबे समय से डीएसपी पद पर पदोन्नति की मांग कर रहे थे. विभाग में केवल 17 रिक्त पद होने के कारण यह प्रक्रिया अटकी हुई थी. इस संबंध में अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. उन्होंने अधिकारियों की बात संवेदनशीलता से सुनी और उन्हें शीघ्र पदोन्नति का आश्वासन दिया. उन्होंने तत्काल प्रक्रिया को गति देने के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पदों की संख्या में हुई वृद्धि

पदोन्नति में मुख्य बाधा रिक्त पदों की सीमित संख्या थी. इस पर ध्यान देते हुए श्री विजय शर्मा ने पुलिस विभाग के हित में डीएसपी के पदों में संख्यायेत्तर वृद्धि करने का निर्णय लिया. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया, जहां से स्वीकृति मिलते ही पदोन्नति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अब यह पूर्णता की ओर है.

कुल 65 अधिकारियों को मिली पदोन्नति

इस निर्णय के तहत अब कुल 55 निरीक्षक डीएसपी पद पर पदोन्नत हुए हैं. इसके अतिरिक्त, रक्षित निरीक्षक संवर्ग से 1 अधिकारी, विशेष शाखा (एसबी) से 1 निरीक्षक, आर्म्स शाखा से 1 निरीक्षक और कंपनी कमांडर पद पर कार्यरत 7 अधिकारियों को सहायक सेनानी पद पर पदोन्नत किया गया है. इस प्रकार, कुल 65 अधिकारियों को उनकी पात्रता और वरिष्ठता के आधार पर उच्च पदों पर पदोन्नति दी गई है.

समर्पण और सेवा का सम्मान

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस निर्णय को केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अधिकारियों के समर्पण, अनुशासन और वर्षों की सेवा के सम्मान का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार में सभी विभागों में समय पर पदोन्नति और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहे और सेवा का स्तर बेहतर हो सके.

ये भी पढ़े : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल अचानक बंद,रविवि प्रबंधन के खिलाफ स्टूडेंट्स में आक्रोश







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments