किरंदुल पालिका अध्यक्षा के प्रयास से विधायक के द्वारा ट्यूबलर स्ट्रीट लाइट का किया गया लोकार्पण

किरंदुल पालिका अध्यक्षा के प्रयास से विधायक के द्वारा ट्यूबलर स्ट्रीट लाइट का किया गया लोकार्पण

किरंदुल : बुधवार को दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के किरंदुल नगर आगमन पर आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।वार्ड क्रमांक 08 के मेन मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने जिला न्यास निधि (DMF) के तहत लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्यूबलर स्ट्रीट लाइट कार्य का लोकार्पण किया।यह कार्य वार्ड क्रमांक 08 मेन मार्केट और वार्ड क्रमांक 18 मिश्रा कैंप में पूर्ण किया गया है, जिससे क्षेत्र में बेहतर रोशनी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह के द्वारा विधायक से अनुरोध किया गया कि एनएमडीसी L01 और L02 भर्ती के लिए किरंदुल और बचेली में कोचिंग की व्यवस्था की जाए,ताकि स्थानीय युवाओं को इसका पूर्ण लाभ मिल सके और वे इन भर्तियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।इस अवसर पर रूबी शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष, बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता उपाध्यक बबलू सिद्दीकी, सत्यजित सिंह चौहान, सीएमओ शशि भूषण महापात्र, समस्त पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी,विक्रम नाहक, एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी तथा समस्त जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।यह आयोजन क्षेत्र के विकास और स्थानीय समुदाय के उत्थान के प्रति विधायक और प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments