लापरवाही ने ली जान! गुटखा थूकने के लिए खोला कार का गेट..दर्दनाक हादसे में 1 की मौत 3 घायल

लापरवाही ने ली जान! गुटखा थूकने के लिए खोला कार का गेट..दर्दनाक हादसे में 1 की मौत 3 घायल

बिलासपुर  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को एर इनोवा चालक की लापरवाही के चलते भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 1 बिजनेसमैन की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इनोवा चालक ने लापरवाही के चलते 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला, जिससे कार पलट गई और हादसा हो गया.

चालक की लापरवाही के चलते 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर कार का दरवाजा खोलने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद गाड़ी सड़क पर उछल कर पलट गई और वो सड़क पर दो अन्य वाहनों से भी टकरा गई, जिस वजह से एक वाहन का ड्राइवर भी घायल हो गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत 31 वर्षीय जैकी गेही रायपुर से 100 किलोमीटर दूर बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा का कपड़ा व्यापारी था. वह रविवार की रात एक पार्टी में गया था और उसने अपने दोस्त आकाश चंदानी को रात में करीब 1.30 बजे फोन कर के उसे पिक करने के लिए कहा था. इसके बाद आकाश अपने दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा लेकर उसे पिक करने पहुंचा था.

आकाश गाड़ी चला रहा था, पंकज उसके साथ वाली सीट पर बैठा था और जैकी पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था. बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर आकाश ने अचानक गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला और उसने तुरंत ही गाड़ी का कंट्रोल खो दिया और इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी.

गाड़ी इतनी तेजी से पलट रही थी कि गाड़ी में बैठे तीनों लोग फोर्स के साथ बाहर गिर गए. जैकी इतनी फोर्स से गाड़ी से बाहर निकला कि वह पास में एक मेटल स्ट्रक्चर से टकरा गया और उसकी छाती, सिर और कंधों पर गंभीर चोट आई और वहीं पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आकाश और पंकज भी गाड़ी से बाहर सड़क पर गिर गए और दोनों को भी काफी चोट आई.

इसके बाद इनोवा एक पार्किंग में खड़े वाहन से टकराई और इसके बाद भी गाड़ी चार से पांच बार पल्टी और अंत में एक पार्क्ड आर्टिगा से टकरा गई, जिसके ड्राइवर को भी इस हादसे में चोट लगी है. दिल दलहा देने वाला यह हादसा सीसीटीवी पर कैद हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि वाहन कई बार सकड़ पर पलट रहा है और कार में से एक यात्री सीधे एक पोल से टकरा जाता है. पुलिस ने सभी घायलों और मृत को अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़े : खतरनाक और भयानक घटना ने पूरे क्षेत्र को सांस रोकने पर किया मजबूर,जानें क्या है मामला?  







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments