रायपुर : नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सौरभ कुमार को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें केंद्र में "डायरेक्टर" के पद पर पोस्टिंग मिली है। इसके साथ ही उनका तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। सौरभ कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और एनआरडीए में कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजधानी क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मूर्तरूप दिया। उनके नेतृत्व में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, अधोसंरचना निर्माण और निवेश को लेकर कई प्रभावशाली पहल हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी

एनआरडीए के साथ ही वे नगरीय प्रशासन, आवास विकास और स्मार्ट सिटी जैसे अहम विभागों में भी सेवाएं दे चुके हैं। अब केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उनके स्थान पर नया अधिकारी जल्द ही पदस्थ किया जाएगा। सौरभ कुमार की नई जिम्मेदारी केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभाग में होगी, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर नीतिगत कार्यों में योगदान देंगे। राज्य शासन की ओर से उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : मंदिर पूरा होने तक का इंतजार नहीं हुआ, अयोध्या में रामलला के दर्शन कर बोले एरोल मस्क

Comments