न्यायधानी में पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकार को किया गिरफ्तार, खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर धमकाया..ऐसे खुली पोल

न्यायधानी में पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकार को किया गिरफ्तार, खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर धमकाया..ऐसे खुली पोल

बिलासपुर:  बिल्हा थाना क्षेत्र में तीन फर्जी पत्रकारों ने खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर ईंट भट्ठा संचालक से 27 हजार रुपए की अवैध वसूली की कोशिश की। पुलिस ने महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

बिल्हा निवासी शैलेन्द्र प्रजापति ने थाने में शिकायत दी कि कार (सीजी 04 क्यूई 6382) से तीन लोग उसके ईंट भट्ठे पर पहुंचे। कार पर ‘क्राइम रिपोर्टर’ लिखा हुआ था। तीनों ने खुद को पत्रकार बताते हुए एनओसी दिखाने को कहा और धमकी दी कि अगर दस्तावेज नहीं दिया तो उसके खिलाफ खबर प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बदले उन्होंने 27 हजार रुपए की मांग की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

भयवश शैलेन्द्र ने आरोपियों को 1500 रुपए दे दिए। इसके बाद उसने अपने एक परिचित से बात की, जिस पर तीनों मौके से फरार हो गए। शाम तक शैलेन्द्र को पता चला कि यही गिरोह मंगला क्षेत्र के अन्य ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से भी इसी तरह की वसूली कर चुका है।

मुंगेली, नवागढ़ और बेमेतरा के हैं आरोपी

बिल्हा पुलिस ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और कार्रवाई के निर्देश मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू की। ग्रामीणों की मदद से तीनों को बिल्हा क्षेत्र के मंगला ईंट भट्ठा के पास रंगे हाथों पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में बेमेतरा के ग्राम कटई निवासी नारायण सिंह धृतलहरे, नवागढ़ गोड़पुर निवासी दीपक कुमारी रजक और सरगांव बदरा निवासी सियाराम धृतलहरे शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़े : दुर्ग जिले में कॉन्स्टेबल ने नाबालिग से किया रेप, FIR दर्ज







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments