गरियाबंद : जिले के प्रसिद्ध घटारानी-जतमई मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मृतकों की पहचान लफेंदी निवासी मिथलेश साहू उम्र 17 वर्ष और बेमचा निवासी नितेश साहू उम्र 16के रूप में हुई है। वहीं, डोमेश साहू उम्र 21 वर्ष जो दोपहिया वाहन मे सबसे आखिरी मे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर चिकित्सा के लिए रायपुर रेफर किया गया।
Comments