निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत,परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

जगदलपुर :  शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले की प्रशासनिक जांच जारी है।जगदलपुर के धरमपुरा क्षेत्र में रहने वाले हरिकांत यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 बजे उनकी पत्नी ममता यादव को प्रसव पीड़ा के बाद जगदलपुर स्थित बंसल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। दोपहर करीब 1:30 बजे ममता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार, प्रसव के बाद कुछ देर तक स्थिति सामान्य रही। परिजनों का दावा है कि टांके लगाए जाने के बाद ममता की तबीयत बिगड़ने लगी और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। कई बार आग्रह के बावजूद समय पर प्रभावी इलाज नहीं हो सका और न ही तुरंत रेफर किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

रायपुर ले जाते वक्त बिगड़ी हालत

परिजनों ने बताया, देर शाम जब महिला की हालत गंभीर हो गई, तब नर्सिंग होम प्रबंधन ने रायपुर रेफर करने की सलाह दी। एंबुलेंस से रायपुर ले जाते समय रास्ते में स्थिति और बिगड़ने पर महिला को वापस जगदलपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हरिकांत यादव ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उस पर उचित कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े : ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी के नाम पर करोड़ो की ठगी,पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी : सीएसपी

इस मामले में जगदलपुर के सीएसपी ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। नर्सिंग होम से इलाज से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments