रायपुर : राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में ठेका कंपनी को बड़ा झटका लगा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद ठेका निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉक्टर विवेक चौधरी ने बताया कि राज कुमार बोथरा के गुंडों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। कंपनी से जवाब मिलने के बाद ठेका निरस्त करने की अनुशंसा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को भेजा गया है।वहीं दुर्व्यवहार में शामिल चारों बाउंसरों को नौकरी से निकाल दिया गया है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि ऐसे व्यवहार करने वाले कर्मचारियों और ठेका कंपनियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े : खरसिया श्याम बाबा का स्थापना का अठाइसवा साल जन्म उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा



Comments