परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज अपने गोद लिए हुए फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिजली के आश्रित गांव मड़वाडीह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया।

राज्यपाल ने घोषणा किया कि बिजली पंचायत को "गवर्नर ग्राम" के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
गांव को समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाते हुए यहां ओपन जिम, कैंसर जांच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, महिला स्वावलंबन कार्यक्रम और टीबी मुक्त ग्राम अभियान जैसी योजनाएं चलाई जाएंगी।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रोहित साहू भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्यपाल की इस पहल को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर करार दिया और आभार व्यक्त किया।



Comments