एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का घूमरगुड़ा में किया गया आयोजन

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का घूमरगुड़ा में किया गया आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज आदर्श ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम जनपद पंचायत देवभोग द्वारा आयोजित किया गया था lउक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत देवभोग के अध्यक्ष श्रीमती पदमालय सुशील निधि रहे l वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती रजनी देवेंद्र ठाकुर ने किया l

विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सभापति शंकर लाल नागेश , जनपद सभापति देवेन्द्र ठाकुर ,जनपद सभापति गजेंद्र सोम, जनपद सभापति नवनीत कश्यप , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील निधि , सरपंच संघ अध्यक्ष पवन यादव, सीईओ जनपद पंचायत देवभोग रवी सोनवानी एवं नगर पंचायत देवभोग सी .एम.ओ सोनी, ग्राम पंचायत सचिव मदनलाल नायक रहे ।उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभा को संबोधित करते हुए l
मोर गांव मोर पानी अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस के विषय में जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया l

ग्राम घूमरगुड़ा के अमृत सरोवर तालाब के मेड में आम , जाम , नीम , पीपल, बेल, इमली, आंवला का पौधा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम वासियों को शपथ दिलाया गया lकार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा गांव की महिला समूह , मितानिन दीदीयों, युवा टीम एवं गांव के वरिष्ठ लोगों ने भी वृक्षारोपण किए l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments