कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युक्तियुक्तकरण को लेकर  प्रेस कांफ्रेंस की, बताए फायदे

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युक्तियुक्तकरण को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की, बताए फायदे

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  :  कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज शाम कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बेमेतरा जिले में अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिले के सभी शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालयों — जिनमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय शामिल हैं ,में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों का पदांकन सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि जिलें में कुल 1299 शाला संचालित है जिसमें से 360 शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया गया है।इस प्रक्रिया के तहत प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) 2, प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक शाला) 1, सहायक शिक्षक 249, शिक्षक 56 और व्याख्याता 37 सहित कुल 345 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण से विद्यालयों में शिक्षकों की पर्याप्त उपस्थिति सुनिश्चित होगी, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

इस प्रक्रिया से छात्रों को समान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं सुविधाएं मिलेंगी।कलेक्टर शर्मा ने युक्तियुक्तकरण के और फायदे बताते हुए कहा कि:इससे शिक्षकों की दक्षता और अनुभव का प्रभावी उपयोग संभव होगा।सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा|बच्चों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहयोग मिल सकेगा। बच्चों उन्होंने बताया कि कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा। शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक आत्मविश्वास के साथ कार्य कर सकेंगे। विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी पढ़े : Nothing Phone 2a Plus पर बंपर डिस्काउंट ,यहां देखें पूरी डिटेल्स

प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर कलेक्टर शर्मा ने बताया कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि आंध्रप्रदेश, राजस्थान, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में लागू की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments