कोंडागांव : शुरुआत से ही एक दो कार्य करा कर नगर पालिका परिषद वाहवाही लुटता रहा है मगर आज नगर पालिका परिषद का कुम्भकर्णी नींद पर्यावरण दिवस पर ही देखने को मिल गया, जहाँ वार्डों में कचरा फैला हुआ है कई जगह तो कचरों का अंबार लगा हुआ देख के ही लगता है कि कई महीनों से सफाई नही की गई है आप को बता दे कहा की है यह तस्वीरे हम फ़ोटो एवं ख़बरों के माध्यम से आप को दिखा रहे हैं। मरार पारा दुर्गा चौक के सामने गंदगी फैली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
बाजार पसरा गन्ने जूस वाले के पीछे एक तरफ गन्ना जूस दूसरे तरफ बीमारियां ,बस स्टैंड नेशनल हाईवे ज्ञान ऑटो पार्ट्स के दुकानो के सामने ,विकास नगर वार्ड नम्बर 8 सामुदायिक भवन के पहले, पुराना न्यायालय के सामने दैनिकभास्कर कार्यालय के बाजू में, भगत सिंह वार्ड पानी टंकी के पास, डी एन के पुराना जिला अस्पताल के पीछे भारी गंदगी का भंडार किया गया है। मजाक की बात तो यह है कि कूड़े में नगर पालिका परिषद द्वारा वहाँ बैठने के लिए सीमेंट का चेयर भी लगाया गया है जो हसीं का पात्र बन गया है शायद एक बार नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारी अपना एयर कंडीशनर वाला चेंबर छोड़ के अगर नगर में भ्रमण कर ले तो ये सभी जगह का नजारा दिख जाएगा।
ये भी पढ़े : एक माह से भी अधिक समय से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार
यंहा गौरतलब है की नगर की सफाई के लिए स्वच्छता दीदी हर सुबह हर वार्ड का कचरा लेती है व जगह जगह पर बाल्टियां भी लगाई गई है उसके बावजूद भी कई लोगों के द्वारा बाहर कचरा फेका जाता है परंतु विडंबना ही कहें कि पालिका परिषद उनके ऊपर कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है, देखते है खबरों के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारी नींद से जाग कर इन पर कार्यवाही करेंगे या युही वाहवाही लूटते रहेंगे।



Comments