6 जून 2025 को गायत्री जयंती के शुभ दिन बुध का गोचर हो रहा है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 6 जून को प्रात: काल 4 बजकर 48 मिनट तक ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वादशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल सुबह 10 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।
गायत्री जयंती पर सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक व्यातीपात योग रहेगा, जिसके बाद वरीयान योग का संयोग बनेगा। जबकि शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर बुध का मिथुन राशि में प्रवेश होगा। चलिए अब जानते हैं बुध के इस बार राशि परिवर्तन करने से किन-किन राशिवालों की लव लाइफ में बड़ा परिवर्तन आने के योग हैं।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
बुध गोचर के प्रभाव से कपल की लव लाइफ में काफी बड़े बदलाव आ सकते हैं। एक छोटी-सी गलतफहमी आपके रिश्ते को तोड़ भी सकती है। इसलिए जीवनसाथी से कोई बात न छुपाएं बल्कि ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
लंबे इंतजार के बाद कपल के जीवन में बदलाव आएगा। आपके साथी को आपकी अहमियत का अहसास होगा और वो आपसे अपने प्यार का इजहार करेंगे। उम्मीद है कि शुक्रवार को आपको अपने साथी से गिफ्ट मिल सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातकों की लव लाइफ में बड़ा बदलाव आ सकता है। उम्मीद है कि शुक्रवार को आप अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे और साथ में डिनर करेंगे। जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में बुध देव की कृपा से पहले प्यार का आगमन हो सकता है।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
जिन जातकों का विवाह हो चुका है, उनके जीवन पर बुध गोचर का कुछ खास शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा। शाम के समय जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है, जिसके कारण अच्छा-खासा मूड खराब हो जाएगा। सिंगल जातकों को उनका पहला प्यार बुध देव की कृपा से गायत्री जयंती के शुभ दिन मिल सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
दिन की शुरुआत सिंह राशिवालों के लिए काफी रोमांटिक रहने वाली है। जीवनसाथी के सहयोग के कारण खुशी होगी और लंबे समय बाद उनसे दिल खोलकर बात करेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें गायत्री जयंती के पावन दिन किसी धार्मिक स्थल अपना जीवनसाथी मिल सकता है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
बुध गोचर के प्रभाव से कन्या राशिवालों के प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। रिश्ते में पैदा हुई गलतफहमियां दूर होंगी और कपल के बीच रोमांस बढ़ेगा। जो लोग सिंगल हैं, वो घरवालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। जहां किसी से बातचीत होने की संभावना है।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातक अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें। अन्यथा पुराने विवाद एक बार फिर झगड़े का कारण बन सकते हैं। रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में परेशानियां चल रही हैं तो पार्टनर के साथ मिलकर समाधान निकालने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
रिश्ते में पैदा हुई गलतफहमी पहले से और ज्यादा बढ़ जाएगी। गलतफहमी को दूर करने के लिए जीवनसाथी से संवाद करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। जो लोग अविवाहित हैं, वो किसी दोस्त के साथ डेट पर जा सकते हैं।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
गायत्री जयंती का दिन विवाहित जातकों के लिए सुखमय रहने वाला है। आपकी सुंदर बातें और आकर्षण आपके साथी को आपकी ओर आकर्षित करेगा। सिंगल जातकों का किसी से झगड़ा हो सकता है, जिसके कारण मूड पूरे दिन कुछ खास नहीं रहेगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
बुध गोचर के नकारात्मक प्रभाव के कारण कपल के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है। इससे आप अपने साथी से दूर होंगे और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा। जो लोग अविवाहित हैं, उनका दिन अच्छा रहेगा। लेकिन प्यार के मामले में गायत्री जयंती के दिन सफलता नहीं मिलेगी।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
ये दिन प्यार के मामले में कपल के लिए यादगार रहने वाला है। जीवनसाथी संग समय बिताने से मानसिक तनाव कम होगा और मूड भी रोमांटिक रहेगा। सिंगल जातकों का रिश्ता गायत्री जयंती के शुभ दिन तय हो सकता है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शुक्रवार का दिन विवाहित जातकों के लिए प्यार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका आकर्षण आपके पार्टनर को आपकी ओर आकर्षित करेगा। वो आपके साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर जाने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। सिंगल जातकों का दिन घरवालों के साथ सामान्य व्यतीत होगा।

Comments