अनोखा प्रदर्शन : पेड़ो को बचाने युवाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माहामृत्युंजय जाप कर किया सद्बुद्धि यज्ञ

अनोखा प्रदर्शन : पेड़ो को बचाने युवाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माहामृत्युंजय जाप कर किया सद्बुद्धि यज्ञ

राजनाँदगाँव:- विश्व पर्यावरण दिवस पर गौरव पथ स्थित शीशम के जंगलों को बचाने के लिए युवाओं ने पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पेड़ो के सलामती के लिए माहामृत्युंजय का जाप कर शासन प्रशासन को सद्बुद्धि दिलाने यज्ञ किया,बता दे के इसके पूर्व जब पेड़ो की कटाई प्रारंभ हुई तब प्रशासन द्वारा बबुल काटने की बात कही गई थी तब युवाओं ने शीशम के पेड़ों में जा कर रक्षासूत्र बाधा था साथ ही पेड़ो की कटाई बन्द करने शासन प्रशासन से माँग भी की थी जब उक्त स्थान पर निर्माण कार्य के लिए रेत और मुरुम डंप किया गया तो युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन कर पुनः पेड़ो के संरक्षण का संदेश दिया है।पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री का कहना है जिस जगह पर नालंदा परिषर बनाने की तैयारी की जा रही है वह शहर का एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहां इतने सारे वृक्ष एक स्थान पर जंगल के स्वरूप में लगे है और इसी जगह को लेकर नगर निगम के सम्मानित सदन में उक्त स्थान पर बर्ड पार्क बनाने की कार्यवाही पारित की गई थी जिसके पश्चयात शासन को राशि की स्वीकृत को ले कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है अब पेड़ो की कटाई कर सदन के महत्व समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।आगे कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण की बात करती है एक हाथ से पेड़ लगाने की बात करती है वही दूसरी हाथों से जंगलों में कुल्हाड़ी चलाने का काम करा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

युवानेता राजा यादव एवं ऋषभ निर्मलकर का कहना है कि हम उस क्षेत्र के मूल निवासी है बचपन से वहां शीशम,इमली और अन्य वृक्षो की हरियाली देखी है जिसको अब खत्म करने का काम किया जा रहा है पर हम ऐसा नही होने देंगे विधायक जी ने नालन्दा परिषर बनाने की जहाँ पूर्व में घोषणा की थी उसे वही बनाया जाए या फिर अन्य किसी सुविधा युक्त स्थान पर निर्माण हो पेड़ो की कटाई कर हरियाली खत्म करना उचित नही है।इस कार्यक्रम में वार्डवासीयो की मौजूदगी थी जिनका कहना था कि जितने पेड़ो का सफाया किया गया शासन प्रशासन उक्त स्थान पर दुगने पेड़ लगाए और प्रशासन ही कहती है कि तालाब किनारे भवन निर्माण करना उचित नही है और वही निर्माण कर रही इसके पहले भी बगल में ही रानीसागर तलाब जाने वाले निस्तारी मार्ग को बन्द कर दस साल पूर्व एजुकेशन हब बनाया जा रहा था जो आजतक नही बन सका है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हना राव मोहिते,उमा शंकर सारथी,अरुण वासनिक,दीपक यादव,धर्मेंद्र वासनिक,ईश्वर साहू,पवन नागवंशी, कृष्णा साहू,देव कुमार वाशनिक,राम त्रिपाठी,संजू वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments