विजय माल्या ने खुद को भगोड़ा माना, लेकिन चोर कहे जाने पर सवाल उठाया

विजय माल्या ने खुद को भगोड़ा माना, लेकिन चोर कहे जाने पर सवाल उठाया

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए एक पॉडकास्ट में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. साथ ही चोरी के आरोपों का भी खंडन किया और भारत से दूर रहने के अपने कारणों का बचाव किया.विजय माल्या ने गुरुवार को एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि मैं किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सभी से माफी मांगता हूं. माल्या ने इस दौरान किसी भी आपराधिक इरादे से इनकार किया.

इसके अलावा, पॉडकास्ट में, विजय माल्या ने कहा कि अगर निष्पक्ष सुनवाई का आश्वासन दिया जाता है तो वह भारत लौटने पर विचार कर सकते हैं. माल्या मार्च, 2016 में ब्रिटेन भाग गये थे. भारत, ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

‘आप मुझे भगोड़ा कह सकते हैं’

वहीं चोरी के आरोपों पर विजय माल्या ने कहा कि आप मुझे भगोड़ा कह सकते हैं, लेकिन मैं भागा नहीं हूं. मैं पहले से निर्धारित यात्रा पर भारत से आया था. लेकिन मैं उन वजहों से वापस नहीं लौटा, जिन्हें मैं वैध मानता हूं. इसलिए अगह आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कह सकते हैं लेकिन इसमें चोरी’ कहां है?

9000 करोड़ रुपए का कर्ज

दरअसल पूर्व व्यवसायी विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज का भुगतान न करने का आरोप है. वह ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही से लड़ रहा है, जहां वह 2016 से रह रहे हैं. 2018 में माल्या के प्रत्यर्पण के पक्ष में यूके कोर्ट के फ़ैसले समेत कई कानूनी झटकों के बावजूद, वह अनुचित व्यवहार और मीडिया ट्रायल का हवाला देते हुए भारत लौटने का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने युक्तियुक्तकरण पर दिया बड़ा बयान,कही ये बड़ी बात

भारत वापसी की कोशिशें

भारत ने साल 2017 में ब्रिटेन से उनके प्रत्यर्पण की मांग की थी. साल 2018 में लंदन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी और साल 2019 में ब्रिटेन के होम सेक्रेटरी ने इसे मंजूर कर दिया. लेकिन उसके बाद विजय माल्या ने अपील की और केस अब कानूनी अड़चनों में फंसा हुआ है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments