मोटोरोला जी85 में बड़ा प्राइस कट,काफी सस्ते में मिल रहा 12GB रैम वाला फोन

मोटोरोला जी85 में बड़ा प्राइस कट,काफी सस्ते में मिल रहा 12GB रैम वाला फोन

Motorola के इस साल लॉन्च हुए बजट 5G स्मार्टफोन G85 की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे नए Sale में मोटोरोला का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। Motorola G85 में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ 12GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

हुआ बड़ा Price Cut

Motorola G85 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 128GB और 12GB रैम + 256GB में खरीदा जा सकता है। यह फोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 22,999 रुपये की MRP के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। मौजूदा सेल में यह फोन 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

इसे 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक और 13,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। अगर, आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप इसे 10,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

Motorola G85 के फीचर्स

  1. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड p-OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  2. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।
  3. यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ दो साल तक OS अपडेट ऑफर कर रही है।
  4. इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : स्कूल के शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर,सरकार ने लगाया ब्रेक









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments