छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किया किया प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के नतीजे, आयुष पटेल ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किया किया प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के नतीजे, आयुष पटेल ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG PEB) ने छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET) 2025 के अंक जारी कर दिए हैं. मंडल ने परिणाम 6 जून 2025 को घोषित किए गए थे और अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से देखे जा सकते हैं.जिन उम्मीदवारों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना स्कोर व्यापम लॉगिन में अपने रोल नंबर दर्ज कर चेक कर सकते हैं. सीजी पीईटी में ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी से आयुष पटले ने 127 अंकों के साथ टॉप किया है

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

वहीं सीजी पीईटी 2025 में सेकेंड नंबर पर आरजू वानखेड़े (ओबीसी) और अक्षय इस्सर (जनरल) हैं, जिन्होंने 125 अंक प्राप्त किए हैं. अन्य उच्च स्कोरर में दृष्टि छाबड़ा, पार्थ शेंडे और चारू देवांगन शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक ने 124 अंक अर्जित किए हैं. मेरिट लिस्ट में अयाति बिजोरिया (120 अंक), रुचि असरानी (118 अंक), कृतिका शर्मा (118 अंक) और सृजन सिंह भदौरिया (118 अंक) भी शामिल हैं.

सीजी पीईटी 2025 रिजल्ट के साथ मंडल ने फाइनल आंसर-की जारी की है. फाइनल आंसर-की अनुसार, मूल पेपर से चार प्रश्न हटा दिए गए थे. इस साल कुल 12, 276 उम्मीदवारों ने सीजी पीईटी 2025 मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग के विभिन्न बैचलर प्रोग्राम- बीई, बीटेक, बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजनियरिंग, बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी आदि में प्रवेश मिलता है. इस साल सीजी पीईट परीक्षा 8 मई को हुई थी.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना,बिलासपुर में एक साथ मिले 10 मरीज

सीजी पीईटी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check CG PET 2025 Result

सीजी पीईबी के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर, सीजी पीईटी 2025 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन करें और परिणाम डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करें.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments